गोपालगंज: बिहार में कड़ाके की ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिलों में लगातार ठंड का कहर बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में 16 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
स्कूलों को बंद करने का निर्देश:मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बढ़ती ठंढ को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान को बंद करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाओं को 10 बजे से 3.30 बजे तक चलने का आदेश दिया है.
स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना:दरअसल, मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने स्कूलों को बंद करने को लेकर एक पत्र जारी किया है. जिसमें लिखा है कि जिले में सुबह और शाम के समय कम तापमान होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में अतः दंड प्रकिया संहिता की धारा-144 के तहत गोपालगंज जिले के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश है.