बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में कोरोना के एक्टिव केस - गोपालगंज डीएम बैठक

गोपालगंज के डीएम ने कहा है कि कोविड-19 की औसतन जांच प्रतिदिन की जा रही है. वहीं शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण इलाके में कोरोना के एक्टिव केस हैं.

gopalganj dm meeting
gopalganj dm meeting

By

Published : May 19, 2021, 6:31 PM IST

गोपालगंज:डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में 91.41 और शहरी क्षेत्र में 8.69 एक्टिव केस हैं. मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड धारियों को एक माह का राशन मुफ्त में दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़े:गया की गर्मी से भगवान भी त्रस्त, ठंडक के लिए लगा एसी, रोज लगता है चंदन का लेप
रिकवरी रेट काफी बढ़ा
डीएम ने कहा कि जिले के लिए एक अच्छी खबर यह है कि कोरोनावायरस का रिकवरी रेट काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोविड-19 एक्टिव केस में से ग्रामीण क्षेत्रों में 91. 41%, शहरी क्षेत्रों में 8.69% एक्टिव केस हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोविड-19 की औसतन जांच प्रतिदिन रैपिड एंटीजन किट द्वारा 2741, ट्रुनेट द्वारा 204 और आरटीसीआर द्वारा 480 की जा रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 94
डीएम ने कहा कि इन सेंटरों में बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 36 है और कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या 26 है. डीसीएचसी की संख्या 2 है. इसमें कुल बेड की संख्या 230 मौजूद है. ऑक्सीजन बेड की संख्या 150 है. इन सेंटर बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 66 और डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 94 है. डीसीएचसी में भर्ती मरीजों की संख्या 65 है. 16 एंबुलेंस को जिला स्तर पर भाड़े पर रखा गया है. सभी जांच केंद्र केंद्रों पर होम आइसोलेशन का किट उपलब्ध कराया गया है.

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य के लिए14 चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. अब तक 345 होम आइसोलेशन के मरीज की जांच की गई है. कोविड-19 रोगियों के लिए ब्लड टेस्ट और एचआरसीटी चेस्ट की व्यवस्था है. कोविड-19 से मृत व्यक्तियों को सरकारी खर्च पर अंत्येष्टि की व्यवस्था की गई है. जिले में 447 कोविड-19 टीकाकरण स्थल बनाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details