गोपालगंज: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. रोजाना कई लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बिना सरकारी धन खर्च किए अपने स्तर से धार्मिक स्थलों और समाहरणालय परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगवायी है. ताकि श्रद्धलु और कर्मी अपने आप को सेनेटाइज कर सके.
समाहरणालय और धार्मिक स्थलों पर लगी सेनेटाइजर मशीन, DM ने अपने खर्च से की पहल - जिलाधिकारी अरशद अजीज
डीएम ने अपने ऐच्छिक कोष से थावे मंदिर और जंगलिया मोहल्ला स्थित मस्जिद, समाहरणालय परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगवाई है. ताकि लोग इसका उपयोग कर संक्रमण से बच सके.
लगातार हाथ सेनेटाइज करने की सलाह
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रामितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. शासन और प्रशासन द्वारा लगातार हाथों को साबुन से धोने और मास्क लगाकर घर से बाहर निकले की सलाह दी जाती है. साबुन नहीं रहने पर सेनेटाइजर से हाथ को साफ करने की सलाह दी जाती है.
डीएम के स्तर से शुरु की गई पहल
इसको देखते हुए डीएम ने अपने ऐच्छिक कोष से थावे मंदिर और जंगलिया मुहल्ला स्थित मस्जिद, समाहरणालय परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगवाई है. ताकि लोग इसका उपयोग कर संक्रमण से बच सके. इस संदर्भ में डीएम ने कहा कि अपने स्तर से एक पहल शुरू की गई है. ताकि अन्य लोग भी अपने-अपने दुकानों, मंदिर, मस्जिदों में लगा सकें. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों को भी अपने कार्यालय में इसे लगाने की सलाह दी गई है.