बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: हथुआ कोविड केयर सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण - dm inspects hathua covid care center

गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में करीब 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी हथुआ पहुंचकर कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की उपलब्धता के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से बात की और जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

गोपालगंज
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Apr 15, 2021, 11:40 AM IST

गोपालगंज: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार ठहरने का नाम ही नहीं ले रही है. लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. खास कर के हथुआ और भोरे में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या मिल रही है. जिसे देखते हुए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में करीब 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसका निरीक्षण करने जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी हथुआ पहुंचे.

ये भी पढ़ें :डीएम अमित कुमार ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने हथुआ पहुंचकर कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की उपलब्धता के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से बात की. सभी व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्होंने संतोष व्यक्त किया. जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. लोगों के बेहतर केयर के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

लोग सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें
जिला अधिकारी ने लोगों से कोविड नियमों को सख्ती से पालन करने की अपील की. साथ ही लोगों से निवेदन किया कि वो सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें. अगर कोई भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आता है जो की पॉजिटिव है तो वो जल्द से जल्द कोरोना का जांच करवाएं. किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details