गोपालगंज: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. लॉक डाउन से गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार इन मजदूरों के स्पेशल ट्रेन से उनको उनके प्रदेश भेज रही है. वहीं, जिले में इनके लिए किए गए व्यवस्था का डीएम अरशद अजीज ने निरीक्षण किया.
गोपालगंज: DM ने प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं का किया निरीक्षण - DM Arshad Aziz inspects Relief camp
गोपालगंज में प्रतिदिन कई माध्यमों से हजारों मजदूर पहुंच रहे हैं. उनको गृह जिला भेजने के लिए प्रशासन के तरफ से व्यवस्था की गई है. डीएम अरशद अजीज ने इनके लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया.
डीएम अरशद अजीज ने बल्थरी चेकपोस्ट पर पहुंच कर मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों को भोजन का पैकेट वितरण किया. साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. ईटीवी भारत से डीएम अरशद अजीज ने बात करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. उनका स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन कर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रतिदिन 6 से 7 हजार लोग आ रहे हैं. जिसे सरकार के निर्देश पर बस से उनको गृह जिला भेजा जा रहा है.
पहुंच रहे हैं हजारों मजदूर
बता दें कि लॉक डाउन के बाद दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूर पैदल, साइकिल, ठेला सहित विभिन्न माध्यमों जिले के बल्थरी चेकपोस्ट पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान इन मजदूरों को जिला प्रशासन के तरफ से स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ रजिस्ट्रेशन कर बसों से उनके गृह जिला भेजा जा रहा है, जिससे उनको परेशानी नहीं हो.