बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: लॉकडाउन का हाल जानने सड़कों पर उतरे DM, फालतू घूम रहे लोगों पर की कार्रवाई - सड़कों पर उतरे DM

प्रधानमंत्री की ओर से 21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन घोषणा के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से काफी सख्ती देखने को मिली. प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों को सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक दुकान खुला रखने का आदेश दिया था. उसके बाद निर्धारित समय पर सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया.

सड़कों पर उतरे DM
सड़कों पर उतरे DM

By

Published : Mar 26, 2020, 2:26 PM IST

गोपालगंज: लॉक डाउन का आज चौथा दिन है. गोपालगंज की सड़कों पर आज लॉक डाउन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. जिले के मुख्य मार्गों के चेकिंग प्वाइंट पर गाड़ियों के आने-जाने का सिलसिला काफी कम हुआ है. इसी क्रम में आज कोरोना वायरस जैसे महामारी को हराने को लेकर गोपालगंज प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिखा. स्थानीय लोगों को समझाने के लिए जिलाधिकारी अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी सड़क पर उतरकर लोगों से घरों में रहने का आह्वान किया.

लॉक डाउन का जायजा लेते जिलाधिकारी

माइकिंग के जरिए लोगों से अपील
प्रधानमंत्री की ओर से 21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन घोषणा के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से काफी सख्ती देखने को मिली. प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों को सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक दुकान खुला रखने का आदेश दिया था. उसके बाद निर्धारित समय पर सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया. सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों लोगों और वाहन चालकों पर फाइन चार्ज के जरिए कार्रवाई भी की गई. सभी चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. साथ ही आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से माइकिंग के माध्यम से घर में रहने का आदेश दिया.

पेश है पूरी रिपोर्ट

'लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला'
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन आह्वान पर पूरे जिले में इसका काफी असर दिख रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है. केवल जरूरत के सामानों के लिए ही लोगों से घर के बाहर आने दिया जा रहा है. बेवजह सड़क पर घूमने वाले वाहन चालकों पर फाइन चार्ज किया जाएगा. आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क पर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टी से चौकसी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details