बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

गोपालगंज में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आठ टीकाकरण केंद्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शहर के अम्बेडकर भवन में बनाये गए टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाकर प्रक्रिया शुरू की गई.

corona vaccination in gopalganj
corona vaccination in gopalganj

By

Published : Jan 16, 2021, 3:49 PM IST

गोपालगंज: कोरोना को मात देने के लिए पूरे देश में शनिवार को एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. वहीं गोपालगंज जिले के 8 केंद्रों में भीवैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसको लेकर व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद है.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
पहले फेज में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है. टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने फीता काटकर किया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पहले चरण में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा की 'साइकिल गर्ल' ज्योति को मिला सम्मान, 'नशा मुक्ति' अभियान की बनाई गईं ब्रांड एम्बेसडर

मुक्कमल तैयारियां
साढ़े नौ हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. आज पहले चरण का पहला दिन है. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दो डोज में टीका लगाया जाएगा. पहला डोज देने के 28 वें दिन सम्बधित व्यक्ति को दूसरा डोज दिया जाएगा. दूसरे डोज के 14 दिन बाद शरीर मे एंटी बॉडी बननी शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details