गोपालगंज: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ऐसे ग्राहकों के लिए जिनके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है उनके लिए 5 kg छोटे गैस सिलेंडर की सौगात दी है. जिसे उमर गैस एजेंसी कॉलेज रोड के द्वारा वितरित किया जाएगा. रविवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस सेवा का शुभारंभ किया है. इस सेवा के शुरू होने से छोटे व्यवसायी जो ठेले पर व्यवसाय करते हैं. उन्हें काफी राहत मिलेगी.
सरकार ने कई कंपनियों के माध्यम से की योजना शुरू
दरअसल, घरेलू सिलेंडर को लोग कई जगहों पर व्यवसाय में चोरी छुपे इस्तेमाल किया करते थे, जिससे सरकार को सब्सिडी के रूप में काफी क्षति होती थी. इसी को देखते हुए सरकार ने कई कंपनियों के माध्यम से आज इस सेवा का शुभारंभ किया है.