बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: DM ने किया 5 किलो का 'छोटू' गैस सिलेंडर का शुभारंभ - गोपालगंज में DM ने किया 5kg छोटे गैस सिलेंडर का शुभारंभ

कम गैस इस्तेमाल करने वालों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 5 किलो का गैस सिलेंडर लॉच किया है.

gopalganj
छोटे व्यवसायी के लिए बड़ी सौगात

By

Published : Jan 17, 2021, 3:43 PM IST

गोपालगंज: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ऐसे ग्राहकों के लिए जिनके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है उनके लिए 5 kg छोटे गैस सिलेंडर की सौगात दी है. जिसे उमर गैस एजेंसी कॉलेज रोड के द्वारा वितरित किया जाएगा. रविवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस सेवा का शुभारंभ किया है. इस सेवा के शुरू होने से छोटे व्यवसायी जो ठेले पर व्यवसाय करते हैं. उन्हें काफी राहत मिलेगी.

सरकार ने कई कंपनियों के माध्यम से की योजना शुरू
दरअसल, घरेलू सिलेंडर को लोग कई जगहों पर व्यवसाय में चोरी छुपे इस्तेमाल किया करते थे, जिससे सरकार को सब्सिडी के रूप में काफी क्षति होती थी. इसी को देखते हुए सरकार ने कई कंपनियों के माध्यम से आज इस सेवा का शुभारंभ किया है.

यह भी पढ़े:गोपालगंज: राम मंदिर निर्माण 'समर्पण निधि' अभियान का आगाज, 20 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य

डीएम ने दी जानकारी
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से ऐसे लोगों को जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं है या फिर उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है उन्हें काफी राहत मिलेगी. साथ ही ऐसे छात्रों के लिए जो बाहर से आकर पढ़ाई करते है उन्हें भी इससे काफी लाभ मिलेगा साथ ही सरकार को राजस्व भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details