बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सरस्वती पूजा को लेकर DM ने की बैठक, DJ के आयोजन पर लगाया प्रतिबंध - जिलाधिकारी ने की बैठक

16 फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर कई आवश्यक निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Feb 15, 2021, 9:38 AM IST

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया.

ये भी पढ़ें:विप्रो की बड़ी पहल, PU में शुरू हुआ इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम, पढ़ाई का उठाएगी खर्च

जिलाधिकारी ने की बैठक
दरअसल कोरोना काल मे होने वाले सरस्वती पूजा में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो जिसके लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की है. बैठक में जिलाधिकारी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के दिन और विसर्जन के समय किसी भी तरह के डीजे या ऑर्केस्ट्रा के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट को तैनाती की जाए.

बैठक में उपस्थित अधिकारी.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि-
सभी थानाध्यक्षों और प्रखंड विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी. मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.-डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें:10 वर्षों में भी नहीं बना ताजपुर-बख्तियारपुर पुल, हैदराबाद की एजेंसी से काम छीनने की तैयारी

अधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य
डीएम ने थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि पूजा समिति लाइसेंसी धारकों को ही मूर्ति बैठाने का आदेश दिया गया है. इसके लिए अनुमंडल स्तर पर अधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. इस मौके पर जिले के सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ और सभी थानों के थानाध्यक्ष और बीडीओ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details