बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज जिलाधिकारी का आदेश, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान - 14 जनवरी तक स्कूल बंद

गोपालगंज के डीएम ने जो आदेश जारी किया है, उसमें पहली से लेकर 8 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने को कहा गया है. लेकिन बंद का कारण क्या बताया है, ये जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

छुट्टी
छुट्टी

By

Published : Jan 12, 2020, 10:30 PM IST

गोपालगंज: जिलाधिकारी अरशद अजीज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को उन्होंने गर्मी की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया. इससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. डीएम का पत्र देख स्कूल संचालक भी हैरान हो गए. अनोखी छुट्टी का डीएम का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है.

कड़ाके की ठंड में गर्मी की मिली छुट्टी
डीएम अरशद अजीजी की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि मुझे यह प्रतीत होता है, कि जिले में गर्मी के कारण हीट वेव यानी लू की समस्या हो रही है. इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरा है. इसलिए मैं अरशद अजीज जिला मजिस्ट्रेट गोपालगंज दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सभी निजी और सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों को 13 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 1 से 7 तक स्थगित करने का आदेश देता हूं. लेकिन वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में ठंड की बजाए गर्मी की छुट्टी का फरमान जारी होने के बाद डीएम की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

DM ने ठंड में जारी किया गर्मी की छुट्टी का आदेश

14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश
गोपालगंज के डीएम ने जो आदेश जारी किया है, उसमें पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने को कहा गया है. ईटीवी भारत के पास मौजूद जिलाधिकारी के इस पत्र में साफ लिखा गया है कि डीएम ने गर्मी की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. पत्र प्राप्त होते ही जहां जिले के स्कूल प्रबंधन असमंजस में पड़ गए हैं. वहीं, नियोजित शिक्षक संघ ने डीएम के रवैये पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details