गोपालगंज:जिला समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अरशद अजीज ने मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 14 प्रखंडों के लिए बनाए गए 14 रथ विभिन्न गांव में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए , मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने समेत चुनाव को लेकर लोगों के बीच जागरूक करेंगे.
मतदाता जागरुकता रथ रवाना
दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशानिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है. इस दौरान आम निर्वाचन 2020 के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत डीएम अरशद अजीज द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह जागरुकता रथ जिले के 14 प्रखंडों के सभी विधानसभा क्षेत्र में गांव- गांव जाकर ऑडियो के माध्यम से भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. जिसमें मतदाता सूची में पंजीकरण, मतदाता हेल्पलाइन 1950, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा.
छुटे हुए मतदाता नाम दर्ज कराएं