बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मतदाता जागरुकता रथ को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - मतदाता

गोपालगंज में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर पर कवायद तेज हो गई है. आज समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अरशद अजीज ने मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जिले के 14 प्रखंडों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा.

gopalganj
मतदाता जागरुक रथ को हरी झंडी

By

Published : Sep 4, 2020, 4:53 PM IST

गोपालगंज:जिला समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अरशद अजीज ने मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 14 प्रखंडों के लिए बनाए गए 14 रथ विभिन्न गांव में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए , मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने समेत चुनाव को लेकर लोगों के बीच जागरूक करेंगे.

मतदाता जागरुकता रथ रवाना

दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशानिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है. इस दौरान आम निर्वाचन 2020 के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत डीएम अरशद अजीज द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह जागरुकता रथ जिले के 14 प्रखंडों के सभी विधानसभा क्षेत्र में गांव- गांव जाकर ऑडियो के माध्यम से भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. जिसमें मतदाता सूची में पंजीकरण, मतदाता हेल्पलाइन 1950, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा.

गोपालगंज डीएम ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

छुटे हुए मतदाता नाम दर्ज कराएं

जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी अरशद अजीज ने चुनावी लोगों का अनावरण भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस रथ को रवाना किया गया है. आम लोगों से अपील की है कि कोई भी योग्य मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है, वे अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें. इससे उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का अवसर मिलेगा.

बिहार आम निर्वाचन चुनाव 2020.

महिलओ और बच्चों को जोड़ा जाए

डीएम ने कहा कि गोपालगंज जिले में महिलाओं का औसत ज्यादा है, लेकिन वोट के मामले में महिलाओं का रेशियो कम हो जाता है. हम लोगों का प्रयास है कि जो महिलाएं छूट गई हैं उन्हें वोटर बनाया जाए. साथ ही कई ऐसे बच्चे हैं जो 18 वर्ष के होने के बाद भी वोटर नहीं बन पाए है. उन्हें भी जोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details