गोपालगंज: जिला समाहरणालय परिसर से आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने चलंत चापाकल मरम्मत दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चलंत चापाकल मरम्मती दल विभिन्न प्रखंडों में जाकर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कर ठीक करेंगे. ताकि लोगों को आसानी से पानी मिल सके. जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में जल की समस्या नहीं हो, इसको देखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें-हरी झंडी दिखाकर DM ने रवाना किया किसानों का जत्था, लखनऊ में सीखेंगे औषधीय और सुगंधित खेती के गुर
चापाकलों की मरम्मत का अभियान शुरू
गर्मी के मौसम की आहट को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीण इलाके में मौजूद चापाकलों की मरम्मत का अभियान शुरू किया गया. इसके लिए सभी प्रखंडों में चलंत चापाकल मरम्मत दल तैनात किया गया है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कलेक्ट्रेट से चापाकल मरम्मत दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंड में तैनात कर्मियों की निगरानी जिला स्तर पर पीएचईडी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. इसी नियंत्रण कक्ष में लोग चापाकल की खराबी के संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे.