गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने एक तरफ जहां 16 जनवरी तक 8वीं क्लास के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, अब वह खुद सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने लगे हैं.
2200 लोगों के बीच बांटा कंबल:मिली जानकारी के अनुसार, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंदों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करीब 2200 लोगो के बीच कंबल का वितरण किया. ठंड से ठिठुरते अक्षम बुजुर्ग महिला और पुरूष के शरीर पर कंबल ओढ़ाकर राहत पहुंचाने का कार्य किया.
कई अधिकारी रहे मौजूद:दरअसल, शहर के अम्बेडकर चौक पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावा कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पूर्व से मौजूद लोगों के बीच एक-एक कर कंबल का वितरण किया गया. कंबल पाकर जरूरतमंदो को काफी राहत मिली. इसके अलावे प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में भी कंबल वितरण किया गया.