गोपालगंज: हथुआ प्रखंड के एएनएम ट्रेंनिग सेंटर में बने कोविड सेंटर में मरीजों से मिलने के लिए पीपीई किट पहनकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ एसपी और सीएस भी मौजूद रहे.
गोपालगंज में भी बढ़ रहा कोरोना
दरअसल, गोपालगंज जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोग संक्रमण की भेंट चढ़ कर काल के गाल में समाते जा रहे है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मरीजों को पर्याप्त सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.