बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CCL में असिस्टेंट मैनेजर दिव्यांशु ने दूसरे प्रयास में पाई कामयाबी, 153वां रैंक लाकर बढ़ाया गोपालगंज का मान - गोपालगंज का दिव्यांशु शुक्ला

दिव्यांशु शुक्ला को यूपीएससी में 153वां रैंक मिला (Divyanshu Shukla secured 153rd rank) है. उन्होंने 2018-19 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन सफलता नहीं मिली. बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और तैयारी जारी रखी. पढ़ें रिपोर्ट...

गोपालगंज का दिव्यांशु शुक्ला
गोपालगंज का दिव्यांशु शुक्ला

By

Published : May 31, 2022, 8:56 AM IST

गोपालगंज:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट (UPSC Civil Service Result 2021) जारी हो चुका है. गोपालगंज के दिव्यांशु शुक्ला (Divyanshu Shukla of Gopalganj) ने देशभर में 153वां रैंक लाकर न सिर्फ अपने मां-बाप का बल्कि गोपालगंज और बिहार का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता से उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं. दिव्यांशु ने 2018-19 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बीच मैनेजर के पद पर कार्य करने के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया. दूसरे प्रयास में उनको कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें: UPSC Result 2021: किसान पिता की बिटिया शुभ्रा शर्मा ने लहराया परचम, 197वां रैंक लाकर किया औरंगाबाद का नाम रोशन

दिव्यांशु शुक्ला ने 153वां रैंक हासिल किया:जिले के थावे प्रखण्ड के वृंदावन iगांव के रहने वाले दिव्यांशु शुक्ला के पिता केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक (वायु सेना) गोरखपुर में रसायन शास्त्र के प्रवक्ता हैं. मां किरण शुक्ला गृहिणी हैं. दिव्यांश के तीन बहनें और एक भाई हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. बड़ी बहन रितिका शुक्ला बोकारो स्टील फैक्ट्री में डिप्टी मैनेजर हैं और दूसरी शालिनी शुक्ला बंग्लोर के प्राइवेट स्कूल में जीव विज्ञान की प्रवक्ता हैं. तीसरी बहन दीप शिखा शुक्ला गुड़गांव में इंजीनियर हैं.

ये भी पढ़ें: पिता प्राइवेट टीचर बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक

दूसरे प्रयास में मिली सफलता:तीनों बहनों में सबसे छोटे दिव्यांश शुक्ला वर्ष 2012 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करने के बाद गोरखपुर केंद्रीय विद्यालय नंबर एक (वायु सेना), 2014 में स्कूल किया. 2014 में ही बीएचयू में आइआइटी के लिए चयन हुआ. वर्ष 2018 में फाइनल ईयर में कैंपस सेलेक्शन में सीसीएल कंपनी रांची में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हो गया. इसी बीच उन्होंने 2018-19 में यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन सफलता नहीं मिली. बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और तैयारी जारी रखी. इस बीच मैनेजर के पद पर कार्य करने के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया. जिसमें दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित:आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिया है. पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा रहा. श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रहीं, जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा हैं. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है. यूपीएससी की लिखित (मुख्य) परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2022 में किया गया था और साक्षात्कार अप्रैल-मई में आयोजित किए गए थे। 80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details