बोकारो/गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दिव्यांशु शुक्ला ने यूपीएससी में 153 वां रैंक (Divyansh Shukla got 153rd rank in UPSC) हासिल किया है. दिव्यांशु उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहकर पढ़ाई की है. वर्तमान में वह रामगढ़ के सीसीएल बड़का सियाल प्रोजेक्ट में इंजीनियर हैं. दिव्यांशु अपनी बड़ी बहन रितिका शुक्ला जो कि बोकारो स्टील के टीए विभाग में मैनेजर हैं.
इसे भी पढ़ें- CCL में असिस्टेंट मैनेजर दिव्यांशु ने दूसरे प्रयास में पाई कामयाबी, 153वां रैंक लाकर बढ़ाया गोपालगंज का मान
दिव्यांशु ने लॉकडाउन के दौरान बोकारो में रहकर यूपीएससी की तैयारी की. दिव्यांश के बड़े बहनोई शैलेंद्र भूषण तिवारी धनबाद के बिजली विभाग में एक्सिक्यूटिव इंजियर के पद पर पदस्थापित हैं. दिव्यांशु अपने बड़े बहनोई को ही आदर्श मानकर आईएस की पढ़ाई शुरू की थी. दिव्यांशु ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में कामयाबी हासिल की है. दिव्यांशु की प्रारंभिक पढ़ाई पिता सुभाषचंद्र शुक्ला जो कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं, उनके मार्गदर्शन में पूरा किया.