गोपालगंज:बिहार के गोपलगंज जिले में अपनी रोजगार समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगों (Handicapped) ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी (District Magistrate Naval Kishore Choudhary) से मिलकर एक प्रतिवेदन सौंपा. दिव्यांगों ने जिलाधिकारी से मिलकर, अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही विभिन्न मांगों (Different Demands) को लेकर एक मांग पत्र (Letter Of Demand) भी सौंपा. जिले में कई ऐसे दिव्यांग हैं जो उच्च शिक्षा (Higher Education) प्राप्त किए हुए हैं. इसके बावजूद, उनको जीविका चलाने के लिए किसी तरह का कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. ना ही उनके पास राशन कार्ड है और ना ही किसी तरह की कोई सहायता राशि मिल रही है.
ये भी पढ़ें-दोनों पैरों से दिव्यांग 'आमिर' बेसहारा लोगों की जिंदगी में भरते हैं खुशियां, कमाल का है इनका 'रोटी बॉक्स'
दरअसल, राशन, रोजगार, व आवास के मांगों को लेकर दिव्यांगों का एक प्रतिनिधि मंडल, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मुलाकात की. जिसका नेतृत्व पिंकू कुमार तिवारी ने किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए पिंकू कुमार तिवारी ने कहा कि इस जिले में कई ऐसे दिव्यांग हैं, जो, उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए हैं. उसके बावजूद भी उनको जीविका चलाने के लिए किसी तरह का कोई रोजगार नहीं मिल रहा है.
ना ही उनके पास राशन कार्ड है और ना ही किसी तरह की कोई सहायता राशि मिल रही है. दिव्यांग जनों की योजनाएं सिर्फ कागजों में जारी की जाती है. जमीनी स्तर पर दिव्यांगजन काफी परेशान है. इस लिए जिलाधिकारी अपने स्तर से कैंप लगाकर ऐसे दिव्यांग जनों को राशन कार्ड सहित सभी तरह की मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करवाएं.