गोपालगंज:भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, चैनपट्टी में एक कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान जिला पार्षद सुभाष सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने इन सभी लोगों का विधिवत सदस्यता ग्रहण करवाया.
गोपालगंज: BJP कार्यकर्ता मिलन समारोह, सैकड़ों समर्थक के साथ जिला पार्षद सुभाष सिंह हुए शामिल - Subhash singh join bjp
बीजेपी के कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में जिला पार्षद सुभाष सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि सुभाष सिंह और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि सुभाष सिंह और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी को आसानी से सफलता मिलेगी.
मन की बात सुनने की अपील
इसके अलावा विनोद सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि आप सभी लोग गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए जा रहे कार्य को उनके बीच तक पहुचाएं. साथ ही उपयोगी योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे, इसकी चिंता करें. वहीं, उन्होंने आगामी 28 मार्च को प्रधानमंत्री के मन की बात को सभी लोगों से सुनने की अपील की.