गोपालगंज:कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लागू है. वहीं, बिहार सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जरुरतमंदों को बीच सामाजिक संगठन के लोग मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. आज, गोपालगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सदस्य मुन्ना किन्नर ने पुलिसकर्मियों के सुरक्षा के लिए मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया.
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. पुलिस के बेहतर कार्य को लेकर देश भर के लोग सम्मान दे रहे हैं. वहीं, आज जिला परिषद सदस्य रामदर्शन प्रासाद उर्फ मुन्ना किन्नर ने अपने क्षेत्र के सभी थाने के पुलिस कर्मियों सुरक्षा के लिए फेस मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवाश का वितरण किया.