बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: लॉकडाउन के पालन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, पुलिस कर रही है लोगों से निवेदन - covid-19

लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रही है, तो कहीं सख्ती बरत रही है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Apr 19, 2020, 8:58 PM IST

गोपालगंज: जिले में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहीं हाथ जोड़कर अपील कर रही है तो कहीं गर्म सड़क पर रेंगने को मजबूर कर रही है. पुलिस चाहती है कि लोग किसी तरह से लॉकडाउन का पालन करें.

लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करती पुलिस

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस महामारी के समय जान की परवाह किए बगैर पुलिस लोगों की सुरक्षा में लगी रहती है. वहीं, पुलिस जरूरतमंदों को राहत सामग्री भी पहुंचाती है. फिर भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कारण से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस लोगों को सड़क पर रेंगने के अलावे बेरहमी से पीटाई भी कर रही है.

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के साथ सख्ती बरत रही पुलिस

लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए कुछ कड़ा रुख अपनाना पड़ रहा है. कुछ परेशानियां भी हो रही है, लेकिन अब लोग इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से लाॉकडाउन का पालन करने की अपील की ताकि इस महामारी से बचाव हो सके.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस बरत रही सख्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details