गोपालगंज: नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश होने से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इलाके में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है. बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. नदी के तटबंध पर 24 घंटे होमगार्ड जवान की तैनाती की गई है.
अधिकारियों ने तटबंध का लिया जायजा
सदर एसडीएम वर्षा सिंह ,बीडीओ पंकज शक्तिधर, सीओ विजय कुमार सारण ने तटबंध पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने सभी अधिकारियों को तटबंध पर पूरा इंतजाम रखने का निर्देश दिया. बाढ़ आने की स्थिति में विस्थापितों के लिए चिन्हित शरण स्थल पर सभी व्यवस्था पूर्ण रखने को कहा गया है.
जलस्तर बढ़ने से लोग चिंतित
जलस्तर बढ़ने के साथ ही अब नदी कटाव करते हुए तटबंध की तरफ बढ़ने लगी है. ऐसे में दियारा इलाके के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. प्रखंड के दियारा इलाके के गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए सारण मुख्य तटबंध है. कई स्थानों पर रिंग बांध भी बनाये गये हैं.