गोपालगंज: जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी सोमवार को मतदान सामग्री के साथ केंद्रों के लिए रवाना हुए. 3 नवंबर को दूसरे चरण में जिले के सभी विधानसभा सीटों पर मतदान किये जाएंगे. जिसके लिए 2763 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गोपालगंज में मतदान सामग्री का किया गया वितरण, 148 केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी
गोपालगंज में सोमवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जिसके बाद उन्हें मतदान केंद्र पर जाने का निर्देश दिया गया है.
मॉडल मतदान केंद्र
इसमें 1906 मूल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 857 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. जिले में मॉडल मतदान केंद्र भी बनाये गए हैं. वहीं 248 केंद्रों का वेब कास्टिंग कराया जाएगा. जबकि 148 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. सोमवार को सभी मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों के बीच सामनों का वितरण किया गया.
निर्भिक होकर करें वोट
हथुआ के सहायक आर.ओ ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री दिया गया है. जिसके बाद उन्हें मतदान केंद्र पर जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी से यह अपील की है कि निर्भिक होकर अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनायें.