बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बेखौफ बदमाशों ने पहले पूछा गांव का नाम, फिर मार दिया चाकू - गोपालगंज

कौशल्या चौक के पास एक अब्दुल्लाह अहमद नामक शख्स को कुछ बदमाशों ने रोका. बदमाशों ने पहले उससे उसका गांव का नाम पूछा. जैसे ही उसने अपने गांव का नाम बताया, उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू मार दिया.

घायल

By

Published : Jul 25, 2019, 3:38 AM IST

गोपालगंज: जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. यहां कुछ बदमाशों ने एक युवक को मामूली बात पर चाकू से वार कर दिया. इस घटना में युवक जख्मी हो गया. जख्मी हालत में वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई.

पूरा मामला
ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां कौशल्या चौक के पास एक अब्दुल्लाह अहमद नामक शख्स को कुछ बदमाशों ने रोका. बदमाशों ने पहले उससे उसका गांव का नाम पूछा. जैसे ही उसने अपने गांव का नाम बताया, उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. बड़ी मुश्किल से अहमद अपनी जान बचाकर वहां से भागा.

पेश है रिपोर्ट

जख्मी का बयान
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान अब्दुल्लाह अहमद ने बताया कि वह अपने घर वेदु टोला से गोपालगंज किसी काम के लिए आया था. तभी कौशल्या चौक के पास कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया. गांव का नाम पूछने लगा. उसने कहा कि जब वह अपने गांव का नाम बताया तब बदमाशों ने उसपर हमला बोल दिया. मारपीट करने के साथ बदमाशों ने उसे चाकू से वार कि दिया. जिसमें वह घायल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने जख्मी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जख्मी ने बदमाशों का हूलिया बताया है. उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details