गोपालगंज:सारण के डीआईजी विजय प्रकाश वर्मा ने सोमवार को गोपालगंज में साल भर की पुलिसिया कार्रवाई का लेखा-जोखा पेश किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 की अपेक्षा 2019 में आपराधिक घटना में कमी आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान एसपी मनोज तिवारी के कार्यकाल में भी अपराध में काफी गिरावट आई है.
गोपालगंज: सारण DIG ने की प्रेसवार्ता, बोले- आपराधिक घटनाओं में आयी है कमी - police Press conference
सारण डीआईजी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 की अपेक्षा 2019 में अपराध में कमी आई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में आपराधिक घटनाओं में भारी कमी आयी है.
'आपराधिक घटना में आयी है कमी'
डीआईजी ने कुख्यात अपराधी विशाल सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी निशानदेही और गिरफ्तारी में शामिल अधिकारियों को 20 हजार रुपये का ईनाम और एसपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले साल की अपेक्षा 2019 में पुलिस ने कई बड़े मामलो में सफलता हासिल की है. वर्तमान एसपी के कार्यकाल में अपराध में कमी आई है और उन्होंने बेहतर कार्य करके दिखाया है.
कई मामले में हुई है गिरफ्तारी
डीआईजी ने कहा कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में हत्या के मामलों में 78 गिरफ्तारी हुई है, जबकि डकैती में 18 और लूट में 42 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, रंगदारी में 8 आर्म्स एक्ट में 46 अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट में भी गिरफ्तारियां हुई है.