बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ASI की मूंछ पर फिदा हुए मनु महाराज, 500 रुपये किए भेंट - DIG rewarded ASI for mustache

डीआईजी मनु महाराज ने एक एएसआई की मूंछ पर फीदा होकर उन्हें 500 रुपये का इनाम दिया. डीआईजी गोपालगंज के कुचायकोट थाना पहुंचे थे. वहां एएसआई उमेश यादव की मूंछ ने उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर ली.

DIG MANU MAHARAJ
DIG MANU MAHARAJ

By

Published : Jan 10, 2021, 8:18 PM IST

गोपालगंजःसारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने कुचायकोट थाना में तैनात एक एएसआई की मूंछ देख खुश होकर उन्हें 5 सौ रुपये बतौर पुरस्कार भेंट किया और उसकी पीठ थपथपाते हुए तारीफ भी की. डीआईजी के इस पहल की पुलिस महकमा सहित आम लोगों के बीच भी चर्चा हो रही है.

डीआईजी ने एएसआई की मूंछ की तारीफ की
डीआईजी मनु महाराज बढ़ते क्राइम को लेकर गोपालगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब वे कुचायकोट थाना पहुंचे तो उनकी नजर ड्यूटी पर तैनात एएसआई उमेश यादव की मूंछ पर पड़ी. जिसे देखकर मनु महाराज ने उनकी मूंछ की तारीफ की.

ये भी पढ़ेंःकोरोना पर प्रहार के लिए बिहार तैयार, '16 जनवरी से 300 सेंटरों पर शुरू होगा टीकाकरण'

मूंछ के शौकीन हैं मनु महाराज
मनु महाराज ने इस दौरान उमेश यादव को अपने पास से 500 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी मूंछों की जमकर तारीफ की. बता दें कि मनु महाराज की गिनती बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है. वो खुद मूंछ के शौकीन हैं और अपनी मूंछ के स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details