बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dial 112 Instant Help: जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा डायल 112, एक्सीडेंट हो या क्राइम.. एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस - Dial 112 helps during emergency

बिहार के गोपालगंज में इमरजेंसी मदद के लिए 112 डायल किया जा सकता है, क्योंकि इसकी शुरुआत की जा चुकी है. स्थानीय लोग इसका कुछ अनहोनी या हादसे के समय सहायता ले सकते हैं. डायल 112 वाहन के कर्मी ने बताया कि बस एक फोन कॉल करने पर आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उसने आगे बताया कि हमारे वाहन में कई तरह से लोगों की मदद करने वाले यंत्र मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में डायल 112 पर मदद
गोपालगंज में डायल 112 पर मदद

By

Published : Feb 6, 2023, 12:08 PM IST

गोपालगंज में डायल 112 पर मिलती है मदद

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में डायल 112 की शुरुआत22 मई 2022 को हुई थी. स्थानीय लोग इसका उपयोग करने के लिए सिर्फ डायल 112 पर कॉल कर किसी भी तरह की इमरजेंसी सेवा ले सकते हैं. इसके तहत लोगों को फायर ब्रिगेड, चिकित्सक और साथ ही किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक जिले में ऐसे चार वाहनों को चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों को इस तरह की सुविधा से काफी लाभ होगा.

ये भी पढे़ंःसभी तरह की इमरजेंसी के लिए अब डायल करें 112, CM नीतीश ने की शुरुआत


डायल 112 की शुरुआत: बताया जाता है कि इस वाहन में आर्मी के रिटायर्ड तीन-तीन प्रशिक्षित ड्राइवर तैनात किए गए हैं. इसके अलावे एक एएसआइ रैंक के अधिकारी, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात हैं. वाहन कर्मी के अनुसार जानकारी मिली है कि डायल 112 से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. इस वाहन सेवा से कितने भी बड़े हादसे से बचा जा सकता है. चाहे वह सड़क हादसा हो, अगलगी की घटना हो या फिर आपसी झगड़ा हो. हर तरीके के परेशानी से निपटने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है. जानकारी मिली है कि इसकी सहायता से सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले में इसकी मदद ली जा रही है. यह वाहन हर जगह पहुंचकर समस्या का समाधान करने में काफी कारगर साबित हो रहा है.

कई तरह से होगी मदद: डायल 112 वाहनकर्मी के अनुसार किसी भी फोन से डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है. इस नंबर को डायल करते ही पुलिस की गाड़ी आपके लिए उपलब्ध हो रही है. आंकड़ो की बात करें तो अब तक पारिवारिक झगड़े, सड़क दुर्घटना , शराब पीकर उपद्रव,महिला संबंधी अपराध, हुड़दंग, लड़ाई झगड़ा, जंगली जानवरों के हमले, चिकित्सा आपातकाल , प्रसव पीड़ा, आगजनी जैसे अनेको मामलों में इससे लोग मदद पा चुके है.

सरकार ने दिया 'आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी' स्लोगन: बताया जाता है कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के लिए केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जहां 112 पर कॉल करते फोन रिसीव किया जाता है. उसके बाद कंट्रोल रुम से नंबर को संबंधित विभाग में ट्रांसफर किया जाता है. वहीं इस तरीके से मदद के लिए बिहार सरकार की तरफ से डायल 112 के लिए ‘आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी’ का स्लोगन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मुसीबत में हैं तो बेतिया में डायल करिए 112 नंबर, तुरंत मिलेंगी सभी आपातकालीन मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details