गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में डायल 112 की शुरुआत22 मई 2022 को हुई थी. स्थानीय लोग इसका उपयोग करने के लिए सिर्फ डायल 112 पर कॉल कर किसी भी तरह की इमरजेंसी सेवा ले सकते हैं. इसके तहत लोगों को फायर ब्रिगेड, चिकित्सक और साथ ही किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक जिले में ऐसे चार वाहनों को चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों को इस तरह की सुविधा से काफी लाभ होगा.
ये भी पढे़ंःसभी तरह की इमरजेंसी के लिए अब डायल करें 112, CM नीतीश ने की शुरुआत
डायल 112 की शुरुआत: बताया जाता है कि इस वाहन में आर्मी के रिटायर्ड तीन-तीन प्रशिक्षित ड्राइवर तैनात किए गए हैं. इसके अलावे एक एएसआइ रैंक के अधिकारी, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात हैं. वाहन कर्मी के अनुसार जानकारी मिली है कि डायल 112 से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. इस वाहन सेवा से कितने भी बड़े हादसे से बचा जा सकता है. चाहे वह सड़क हादसा हो, अगलगी की घटना हो या फिर आपसी झगड़ा हो. हर तरीके के परेशानी से निपटने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है. जानकारी मिली है कि इसकी सहायता से सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले में इसकी मदद ली जा रही है. यह वाहन हर जगह पहुंचकर समस्या का समाधान करने में काफी कारगर साबित हो रहा है.