बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सबूत की तालाश के लिए नदी में कूदे DGP गुप्तेश्वर पांडे

वायरल वीडियो की जांच पर एक्शन लेते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कटेया थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. वहीं, उन्होंने मृतक रोहित जायसवाल के परिवार वालों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : May 22, 2020, 10:55 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:31 AM IST

गोपालगंज:जिले के चर्चित रोहित जायसवाल हत्याकांड की जांच के लिए बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही घटनास्थल पर जाकर नदी किनारे का निरीक्षण किया. मौका-ए-वारदात पर पहुंचे डीजीपी पांडे ने मामले का रिक्रिएशन किया और सबूत जुटाने के लिए खनुआ नदी में कूद गए.

घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी वर्दी उतारी और जान की परवाह किये बिना खनुआ नदी में कूद पड़े. करीब 40 मिनट तक पानी में रहकर इस मामले से संबंधित सबूत इक्कठा किये. उन्होंने मृतक के परिजनों से पूछताछ की.

गोपालगंज पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

थानेदार निलंबित
मामले के खुलासे के लिए डीजीपी गोपालगंज मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से जानकारी ली. इस पूरे मामले में एसपी ने कटेया के थानेदार अश्विनी कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है.

मीडिया को रखा गया दूर

मामले की छानबीन करने गए डीजीपी समेत कई पुलिसकर्मियों ने मीडिया को पूरी तरह दूर रखा. बीते 29 मार्च को कटेया थाना के पास एक नदी में रोहित जायसवाल का शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें अपने बच्चे की हत्या की आशंका जता कर न्याय की मांग कर रहे दम्पति को गालियां दी जा रही हैं.

मामले का रिक्रिएशन करते डीजीपी

साथ ही उन्हें थाने से भागने को भी कहा गया. इसके अलावा जान का खतरा बताकर उन्हें गांव और घर छोड़ने की भी सलाह देते हुए वीडियो में देखा जा रहा था. इस पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सख्त हुए और खुद गोपालगंज पहुंचकर जांच की.

Last Updated : May 22, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details