गोपालगंज: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हर्षोंउल्लास के साथ नववर्ष मनाया (New Year celebrated in Gopalganj) जा रहा है. वहीं, नये साल के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोपालगंज के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे भवानी का दर्शन पूजन किया और सभी की सुख, शान्ति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
ये भी पढ़ें- CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई
बता दें कि शक्तिपीठ थावे भवानी गोपालगंज का सुप्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर त्योहारों में भारी संख्या में लोग दर्शन पूजन करने आते हैं. वहीं, नये साल के पहले दिन सुबह से ही बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी ने कतार में लगकर मां का दर्शन (Devotees Offer Prayers at Thave Temple of Gopalganj) किया.