गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में शारदीयनवरात्रि (Sharadiya Navratri) के पहले दिन ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर(Thawe Durga Temple) परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही भक्त पंक्ति में खड़े होकर मां के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा इलाका गूंज रहा है.
ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र: पटना के नौलखा मंदिर में बाबा नागेश्वर ने अपनी छाती पर स्थापित किया 21 कलश
दरअसल, शारदीय नवरात्र के पहले दिन दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना भक्ति और श्रद्धा के साथ की गई. सुबह से ही मां के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में लंबी कतार लगी थी. महिला और पुरुष दर्शनार्थी मंदिर परिसर में खड़े होकर मां के जयकारे के साथ अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए.
इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से पदाधिकारी मंदिर परिसर की व्यवस्था पर नजर बनाए रखे हैं. थावे मंदिर और आसपास के इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी से लेकर दंडाधिकारी तक मंदिर परिसर में गश्त लगाते दिखे. महिला श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए महिला पुलिस भी तैनात रही. स्काउट एंड गाइड के छात्र भी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में लगे रहे.
ये भी पढ़ें-Navratri 2021: पहले दिन मां तारा चंडी शक्तिपीठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें क्या है महिमा
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर काफी दिनों तक बंद रहा. पिछले साल नवरात्र महापर्व पर भी मंदिर के पट बंद रहे, लेकिन इस वर्ष मंदिर के पट खोल दिए गए. लेकिन, कोरोना गाइड लाइन को लेकर गर्भगृह के मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं. गर्भगृह में वीआईपी दर्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन और पूजन कर श्रद्धा व भक्ति का परिचय दे रहे हैं.
वहीं, प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन दर्शन और आरती के साथ-साथ प्रसाद के लिए बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है. भक्त अगर किसी कारण से थावे मां के दरबार नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो वो मां के ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं.