गोपालगंजः बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नेताओ का तूफानी दौरा जारी है. गोपालगंज के सदर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक के नामांकन सभा में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे. इस दौरान देवेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जमकर बखान की.
अपने संबोधन में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ राष्ट्र की चिंता है. उन्हें ना घर-बार की चिंता है ना परिवार और वंशवाद की. वे देश की चिंता के साथ सोते हैं और जगते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर हैं. उनकी सोच शिक्षा को उच्चस्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नौवीं फेल नेता इंजीनियर सीएम को शिक्षा का मतलब समझाता है, यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. अगर नौवीं फेल मुख्यमंत्री बनता है तो शिक्षा का क्या दिशा देगा यह खुद समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की उनकी सरकार में सिर्फ अत्याचार, दुराचार, अनाचार और भ्रष्टाचार को जगह मिला. सूबे में जब एनडीए की सरकार बनी तो इसका खात्मा हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों से कहा की मोदी जी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. उनका सपना पूरा देश आत्मनिर्भर हो.