गोपालगंज : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) शनिवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान वह मां थावे वाली के दरबार में पहुंचे और पूजा अर्चना की. इसके बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह सिर्फ बेकार की बात करने आए थे.
ये भी पढ़ें - लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है.. बोले अमित शाह
''बेकार की बातें करने आए थे, बेकार की बातें किए हैं. काम का तो एक भी बात नहीं किए. काम की बात होनी चाहिए थी. अमित शाह अगर बिहार में आए थे तो उन्हें विशेष राज्य और स्पेशल पैकेज के बारे में बात करनी चाहिए थी. पीएम मोदी ने जो वादा किया था उसके बारे में बोलना चाहिए था. भाजपा इतने साल से सरकार में थी. 8 साल से केन्द्र में है. इस क्षेत्र के लिए क्या किया है. गोपालगंज को सौतेला रूप से देखते रहे हैं क्योंकि लालू यादव का घर है.'' -तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
बिहार में नौकरी की बहार आ गयी है : तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को नौकरी के बारे में बातचीत करनी चाहिए थी. हमारी सरकार तो नियुक्ति पत्र बांट रही है. आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख नौकरी देने जा रहा है. शिक्षा विभाग 2 लाख नौकरी देने जा रहा है. 1 लाख सिपाहियों की बहाली होने जा रही है.
सोनिया गांधी से मुलाकात पर दी जानकारी :तेजस्वी यादव ने गोपालगंज जिले में मेडिकल अस्पताल बनाने की सौगात देते हुए 500 करोड़ का मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कल (रविवार को) सोनिया गांधी से शाम 6 बजे लालू यादव और नीतीश कुमर मिलेंगे.