बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को डीईओ ने किया पुरस्कृत - गोपालगंज खबर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से राज्य के छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से क्रॉसवर्ड अभ्यास सत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला के 10 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी.

District Education Officer
जिला शिक्षा पदाधिकारी

By

Published : Jan 18, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:34 PM IST

गोपालगंज: शिक्षा भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से राज्य के छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से क्रॉसवर्ड अभ्यास सत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें छात्र-छात्राएं बीएसईबी एप इंस्टॉल कर ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा देकर बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार पाते हैं.

देखें वीडियो

इस प्रतियोगिता का परिणाम समिति ने जारी कर दिया है, जिसमें जिला के 10 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्र-छात्राओं की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई गई. सफल हुए छात्र-छात्राओं के लिए एक बैग और किताब भी पुरस्कार के रूप में भेजा गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजे गए पुरस्कार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने अपने कार्यालय में सभी 10 छात्र-छात्राओं को बुलाकर दिया. पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे.

यह भी पढ़ें-बिहार की बर्बाद शिक्षा व्यवस्था में भी कोरोना की तरह एंटीबायोटिक की जरूरत: शिक्षा मंत्री

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details