बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद: JAP ने रोकी वाहनों की रफ्तार, 2 घंटे तक NH-28 रहा जाम

नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के समर्थन में बंद का समर्थन किया. इसका बिहार में व्यापक असर देखने को मिला

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Dec 8, 2020, 4:50 PM IST

गोपालगंज: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किये गए भारत बंद के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर डटे रहे. इस दौरान जाप नेताओं ने एनएच-28 का जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

'मोदी सरकार किसानों को कॉरपोरेट के हवाले करना चाहती है. केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार देश के चंद बड़े पूंजीपतियों की सरकार है. किसानों के समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जब तक यह बिल वापस नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार को यह बिल वापस लेगा होगा नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहें'.- विजय प्रताप सिंह, जाप जिलाध्यक्ष

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें कि किसानों की ओर से कृषि कानून के खिलाफ किये गए भारत बंद के समर्थन में विभिन्न पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से यदोपुर चौक के पास एनएच-28 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details