नई दिल्ली/गोपालगंज: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एवं लारेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों के बीच गुरुवार शाम बुद्धा गार्डन के पास मुठभेड़ (Encounter between Delhi Police and miscreants) हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान विवेक पुरी, प्रशांत और अश्वनी कुमार के रूप में की गई. डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की देख-रेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर सिंह की टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्य बुद्धा गार्डन के पास स्कॉर्पियो में आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor Case: भागलपुर में 36 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत, 17 लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम ने एसयूवी में सवार कुछ लोगों को देर शाम आते हुए देखा. उन्हें रुकने का इशारा किया. उन्होंने पहले गाड़ी को पीछे कर भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने उनका रास्ता रोका तो विवेक पुरी और प्रशांत गाड़ी से बाहर निकलकर पुलिस पर गोलियां चलाने लगे. बचाव में पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गई. पुलिस ने यहां से तीन बदमाशों को काबू कर लिया. इनके पास से तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. उनके इशारे पर वह कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.