गोपालगंज: सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में प्रसव कराने आई एक महिला की अचानक मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. साथ ही प्रसूति वार्ड में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराकर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने मामले को शांत कराया लापरवाही से महिला की मौत
दरअसल, थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव निवासी धीरेंद्र मांझी की पत्नी अनिता देवी अपने परिजनों के साथ प्रसव कराने सदर अस्पताल पहुंची थी. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उन्हें भर्ती करने से इनकार करते हुए पैसे की मांग की. इस बीच परिजनों द्वारा पैसे देने की सहमति देने के बाद उसे भर्ती कराया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-ऊंटों की तस्करी: ट्रक समेत 9 ऊंट बरामद, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद भर्ती कर उसे बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया गया. लेकिन कई घंटे बाद भी महिला का इलाज शुरू नहीं किया गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के ससुर का आरोप है कि प्रसव पीड़ा से घंटों छटपटाने के बाद सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया. लेकिन सही से इलाज नहीं किया गया. इलाज में काफी लापरवाही बरती गई है.
ये भी पढ़ें-एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, 450 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस ने परिजनों को शांत कराया
परिजनों ने अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों के ऊपर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया. महिला के मौत के बाद परिजन शव को सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर हंगामा करने लगे. जिसकी सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस और अस्पताल प्रशासन द्वारा पहुंचकर काफी समझा-बुझाकर उन लोगों को शांत कराया.