गोपालगंज:कुचायकोट थाना के बकरी बलुवा टोला गांव में दबंगों ने जमीन कब्जा करने के विरोध पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी. पिटाई से जख़्मी व्यक्ति की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने जब उसकी कोरोना जांचकी तब वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए रिपोर्ट आने से पहले ही शव को परिजनों के हवाले कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने आज उसका अंतिम संस्कार किया.
घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीण में दहशत
जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों ने जब जांच किया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई लेकिन आरोप है कि रिपोर्ट आने से पहले ही डॉक्टरों ने शव परिजनों को सौंप दिया.
गोरखरपुर में इलाज के दौरान हुई मौत
दरअसल, दबंगों ने 22 मार्च को राजेन्द्र महतो को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. जिसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव की कोरोना जांच करने के बाद रिपोर्ट आने से पहले ही उसके शव को परिजनों को थमा दिया गया. वहीं, परिजन उसके शव को गोरखपुर से घर लेकर आए और दाह संस्कार कर दिया.
वहीं, मामला उजागर होने के बाद मृतक के परिजनों और दाह संस्कार में उपस्थित हुए लोगों के संक्रमित होने का आशंका है. वहीं, इतनी बड़ी लापरवाही बरतने के चलते पूरे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है. इधर हत्या के मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.