गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक शख्स की हत्या (Murder in Gopalganj) कर दी गई. मृतक दिलीप कुमार सिन्हा की लाश सारण में बरामद की गई है. वह शनिवार से ही अपने घर से गायब थे. लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव का है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj Jewelery Shop Loot: 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कारोबारियों का अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान
परिजनों के मुताबिक दिलीप कुमार सिन्हा शनिवार अपने घर पर थे. दोपहर में 1.45 बजे किसी व्यक्ति का कॉल आया और जमीन विवाद की एक पंचायती में शामिल होने के लिए घर से बुलाया गया था. दिलीप सिन्हा पैदल ही घर से निकले, उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. शाम के करीब छह बजे दूसरे नंबर से बेटे के मोबाइल पर कॉल आया, लेकिन दिलीप सिन्हा से बात नहीं हो सकी. देर शाम तक जब दिलीप सिन्हा घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी और इस मामले में अपहरण होने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी.