बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News:12 दिन से लापता व्यक्ति का शव गंडक नदी से बरामद - गोपालगंज की बड़ी खबर

गोपालगंज (Gopalganj) जिले में गंडक नदी से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला जिले के बिशम्भरपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

गोपालगंज में शव बरामद
गोपालगंज में शव बरामद

By

Published : Jul 27, 2021, 11:25 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के बिशम्भरपुर थाना (Bishambharpur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मटिहानिया गांव (Matihaniya Village) के पास गंडक नदी (Gandak River) से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान यादवपुर थाना (Yadavpur Police Station) क्षेत्र के बाबू बिशुनपुर गांव निवासी डोमा मुसहर के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:Gopalganj Crime: बाइक पर आए बदमाशों ने पूछा पवन फार्मा किधर है? पता चलते ही बरसाने लगे गोली, डॉक्टर जख्मी

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि डोमा मुसहर 14 जुलाई से लापता था. इस मामले में परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि आरोपी के साथ डोमा मजदूरी करने गए था लेकिन घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चला.

परिजनों के मुताबिक आरोपी के घर से मृतक डोमा मुसहर की साईकिल बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन उसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. अब 12 दिनों बाद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें:Gopalganj Crime: दुकानदार ने महिला चोरों को रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसके सात छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनके सामने अब रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है, ताकि उसके बच्चों को सहारा मिल सके. हालांकि सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर इसकी हत्या कब और कैसे हुई. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details