गोपालगंज: शनिवार को हुए गंडक नदी में हुए नाव हादसा में लापता लोगों की तलाश अब भी पूरी नहीं हुई है. हालांकि मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने हादसा स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी प्रभु नाथ प्रसाद के बेटे हरिलाल के रूप में हुई.
गंडक नदी नाव हादसे में एक और शव बरमाद, सीओ ने मृतक के परिजनों को दिया मुआवजे का चेक - पानी मे डूब गया
गोपालगंज जिले में शनिवार को हुए नाव हादसे में मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक और युवक का शव बरामद किया. इसको लेकर स्थानीय सीओ ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें तत्काल 4 लाख की मुआवजा राशि का चेक सौंपा.
मृतक के धर में मचा कोहराम
हरिलाल का शव मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक के पिता प्रभु नाथ प्रसाद ने बताया कि हरिलाल की मां दिव्यांग हैं. अपने बेटे को खोने के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभुनाथ प्रसाद ने बताया कि हादसे के वक्त मैं और मेरा बेटा हरिलाल एक ही नाव पर सवार थे. मेरे आंखों के सामने मेरा बेटा पानी मे डूब गया. मैने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की. लेकिन वह गहरे पानी मे डूब गया. मुझे स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकाला. जिससे मेरी जान बच गई. लेकिन मेरा बेटा मुझसे दूर हो गया.
सीओ ने सौंपा 4 लाख का मुआवजा चेक
मृतक के शव के मिलने के बाद स्थानीय सीओ विजय कुमार पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें चार लाख की मुआवजा राशि का चेक सौंपा. मामले पर बोलते हुए सीओ ने कहा कि पीड़ित परिजनों के आश्रितों को 4 लाख का मुआवजा दिया गया है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम अन्य शवों को तलाश रही है. आगे भी जो लापता का शव मिलेगा उसे तत्काल मुआवजा राशि दिया जाएगा.