बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें

गोपालगंज में अज्ञात युवती का शव मिला (Crime in Gopalganj) है. डेड बॉडी रेलवे ट्रैक के नजदीक से बरामद हुआ. गर्दन दबा कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव के पास शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

अज्ञात युवती का शव बरामद
अज्ञात युवती का शव बरामद

By

Published : Feb 22, 2022, 7:36 PM IST

Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक युवती का शव बरामद(Dead Body of a Youth Woman Found in Gopalganj) हुआ है.मांझा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के नजदीक एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव के पास शराब की खाली बोतलें भी बरामद किया गया है. शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में कुख्यात जेपी यादव गिरफ्तार, MLA पप्पू पांडेय के करीबियों की हत्या का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार,गांव के कुछ लोग रेलवे स्टेशन के पास स्थित खेत की ओर गए हुए थे. तभी उनकी नजर मांझा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन के पास एक युवती के शव पर पड़ी. लाश मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई वैसे ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा तत्तकाल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

'मृतका की अभी पहचान नहीं हो सकी है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया गया है. महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस मृतका के शिनाख्त में जुटी हई है.'- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस शिनाख्त में जुटी

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details