गोपालगंज:थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के चवंर में एक मजदूर का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, शव की शिनाख्त कविलसपुर गांव निवासी हरेंद्र महतो के रूप में हुई.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि मृतक हरेंद्र महतो सोमवार शाम से ही अपने घर से गायब था. अहले सुबह परिजन पुलिस को सूचना देने ही वाले थे कि परिजनों को चवर में एक युवक का शव मिलने की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर वेलोग वहां पहुंचे, तो मृत हरेंद्र को देखकर परिजनों में मातम का माहौल बन गया.