बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - etv bharat news

गोपालगंज में एक युवक की लाश पुलिस (Crime In Gopalganj) ने बरामद किया है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

By

Published : Oct 16, 2022, 5:27 PM IST

पटना: बिहार के गोपालगंज में एक युवक की लाश मिली (Police Recovered Dead Body In Gopalganj) है. दुपट्टे से फांसी के फंदे से लटकता हुआ युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के परिजनों ने हत्या कीआशंका जताई है. कटेया थाना क्षेत्र के गढ़ी माई स्थान स्थित बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव पुलिस को मिली है. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है. युवक की पहचान कटेया बाजार गांव निवासी राजू राजभर के बेटा राहुल कुमार राजभर के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-राज खुलने के डर से आशिक ने महिला का धड़ खेत में फेंका, सिर को झोले में पैक करके घर में छुपाया

युवक की मिली लाश :मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल राजभर रविवार को घर से निकला था. इस दौरान उसने गांव के पास ही स्थित एक चाय के दुकान पर चाय पी थी. जब परिजनों की नींद खुली तो वह घर से गायब था. इसी बीच गांव के लोगों ने पेड़ से लटकता हुआ उसका शव देख कर उसके परिजनों को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गई. घटना के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पेड़ से लटकी मिली लाश :घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीपुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि सुबह उसका शव पेड़ से लटकता हुआ स्थानीय लोगों ने देख कर सूचना दी. जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. मृतक के पिता की माने तो उसके बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. उसकी लाश लाल दुपट्टा के फंदा से लटका हुआ पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details