बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहू के साथ बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, विरोध करने पर शैतान ससुर ने पोते की आंखों के सामने मार डाला - Crime In Gopalganj

गोपालगंज में हैवान ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर बहू की गला दबा कर हत्या कर दी. मासूम पोते की आंखों के सामने दादा, चाचा और चाची ने विवाहिता को मार डाला. इस दौरान बच्चा अपनी मां को छोड़ देने के लिए रहम की भीख मांगता रहा. पढ़ें

Daughter in law murdered for physical relationship
Daughter in law murdered for physical relationship

By

Published : Aug 24, 2022, 5:50 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Crime In Gopalganj ) से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के बाद एक लड़की अपने ससुर को पिता का दर्जा देती है लेकिन जब ससुर ही हैवान बन जाए तो फिर क्या होगा? मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का से सामने आया है. शैतान ससुर अपनी बहू के साथ शारीरिक संबंध (Daughter-In-Law Murdered For Physical Relationship) बनाना चाहता था. जब बहू ने इसका विरोध किया तो जल्लाद ने बहू ( Father-In-Law Killed Daughter-In-Law) की जान ले ली.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा पति

शैतान ससुर ने बहू को मार डाला: मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुर अपने गंदे इरादे में कामयाब नहीं हो सका तो गला दबाकर बहू की जान ले ली और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. विवाहिता के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिसिया जांच में विवाहिता का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. मायके वालों ने इस मामले में ससुर, देवर और देवरानी को आरोपी बनाया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पंजाब में काम करता है पति :मृतका के मायकेवालों ने बताया कि 2009 में उसकी शादी हुई थी. विवाहिता के दो बच्चे हैं. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक चला लेकिन फिर उसका पति पंजाब चला गया. पंजाब के किसी कारखाने में काम करता था. इसी बीच ससुर की नियत बिगड़ गई.

शारिरिक सम्बंध बनाने के लिए करता था मारपीट:नशेड़ी ससुर की उम्र 50 साल है. बहू के साथ वह शारीरिक सम्बंध बनाने की कोशिश करने लगा. इस बीच कई बार दबाव डालने लगा लेकिन विवाहिता हमेशा विरोध किया करती थी. बावजूद इसके ससुर नहीं मानता था.

"शारीरिक सम्बंध नहीं बनाने पर सारी संपति छोटी बहू के नाम करने की मेरी बेटी को धमकी देता था. साथ ही विरोध करने पर मारपीट करता था. जिससे कारण अक्सर मेरी बेटी मायके ही आ जाया करती थी."- मृतका के पिता

बच्चे की आंखों के सामने मां की हत्या: मृतका के पांच वर्षीय मासूम के आंखों के सामने दादा, चाचा और चाची ने मां को मौत के घाट उतार दिया. अपनी तोतली आवाज में वह बताता है कि बाबा ने मां के पैर पकड़े और चाचा और चाची ने मिलकर रस्सी से गला दबा दिया. जब मैं अपने मामा के पास फोन करने की कोशिश कर रहा था तो ये लोग नहीं करने दिए. अपने आंखों के सामने मां की मौत को देख बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन किसी को दया नही आई. फिलहाल इस वारदात के बाद सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. वही पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"मां को दादा चाचा और चाची ने मारा है. दादा ने मां के पैर पकड़े थे और चाचा और चाची ने गला दबाकर मार दिया."-मृतका का बेटा

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में फिर NH पर ड्राइवर खलासी की हत्या का दौर शुरू, दहशत में लोग


ABOUT THE AUTHOR

...view details