गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Crime In Gopalganj ) से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के बाद एक लड़की अपने ससुर को पिता का दर्जा देती है लेकिन जब ससुर ही हैवान बन जाए तो फिर क्या होगा? मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का से सामने आया है. शैतान ससुर अपनी बहू के साथ शारीरिक संबंध (Daughter-In-Law Murdered For Physical Relationship) बनाना चाहता था. जब बहू ने इसका विरोध किया तो जल्लाद ने बहू ( Father-In-Law Killed Daughter-In-Law) की जान ले ली.
ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा पति
शैतान ससुर ने बहू को मार डाला: मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुर अपने गंदे इरादे में कामयाब नहीं हो सका तो गला दबाकर बहू की जान ले ली और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. विवाहिता के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिसिया जांच में विवाहिता का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. मायके वालों ने इस मामले में ससुर, देवर और देवरानी को आरोपी बनाया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पंजाब में काम करता है पति :मृतका के मायकेवालों ने बताया कि 2009 में उसकी शादी हुई थी. विवाहिता के दो बच्चे हैं. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक चला लेकिन फिर उसका पति पंजाब चला गया. पंजाब के किसी कारखाने में काम करता था. इसी बीच ससुर की नियत बिगड़ गई.
शारिरिक सम्बंध बनाने के लिए करता था मारपीट:नशेड़ी ससुर की उम्र 50 साल है. बहू के साथ वह शारीरिक सम्बंध बनाने की कोशिश करने लगा. इस बीच कई बार दबाव डालने लगा लेकिन विवाहिता हमेशा विरोध किया करती थी. बावजूद इसके ससुर नहीं मानता था.