गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) है, लेकिन शराफ माफिया पुलिस (Bihar Police) को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते रहते हैं. बिहार के गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में सास-बहू का एक अजब किस्सा सामने आया है, जहां बहू ने ही शराब का व्यापार कर रही सास को गिरफ्तार करवाकर शराबमुक्त समाज बनाने का संदेश दिया. दरअसल, मामला फुलवरिया गांव का है, जहां सास शराब का व्यापार करती थी, लेकिन यह व्यापार उसकी बहू को पसंद नही आ (Daughter in law exposed liquor smuggler mother in law ) रहा था.
ये भी पढ़ें: नालंदा में संदिग्ध हालत में एक की मौत, परिजनों का आरोप- शराब पी थी
बहू ने शराब तस्कर सास की खोली पोल :दरअसल, गोपालगंज के फुलवरिया गांव में एक महिला (सास) ने शराब की तस्करी के लिए घर के शौचालय की टंकी से सटे एक बड़ा गड्ढा खुदवा लिया (Tricks of liquor smuggling in Gopalganj) था, जिसमे शराब की बोतलें रखी जाती थीं. बहू ने परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी. बताया जाता है कि शराब की टंकी उस जगह बनाई गई थी, जहां पुलिस का पहुंचना मुश्किल था.
शौचालय की टंकी से निकली देसी शराब की बोतलें : गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलवरिया गांव में की गई छापेमारी में 52 लीटर देसी शराब बरामद की गई है. इसके अलावा 42 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब, दो किलो नौसादर, गैस सिलेंडर सहित शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि महिला शराब तस्कर शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घर में ही मिनी शराब फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस अब शराब के नेटवर्क को खंगाल रही है.