गोपालगंज:चक्रवाती तूफान यासका असर जिले में देखने को मिल रहा है. देर रात से ही तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही, जिला प्रशासन की ओर से यास तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-सिवान में यास तूफान का असर: बारिश से महाराजगंज में जगह-जगह जलजमाव
चक्रवाती तूफान का असर
दरअसल कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए चक्रवाती तूफान का असर अब गोपालगंज जिले में देखने को मिल रहा. देर रात से शुरू हुई तेज हवा के साथ बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. और तेज हवा जारी है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर जिले के सभी अधिकारी अलर्ट मोड में है. वहीं, सभी लोगों को साइक्लोन की वजह से घरों में रहने की अपील की गई है.
खेतों में न जाने की अपील
वहीं, यास तूफान को लेकर किसानों को खेतों में न जाने की अपील की गई है. गंडक नदी में नावों के परिचालन पर भी रोक लगाई गई है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सभी बीडीओ और सीओ ने 'यास' चक्रवात को लेकर ऐहतियात के तौर पर नीचले इलाके में बसे लोगों को अलर्ट कर दिया है.