बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खूबसूरत लड़की देख शख्स ने फेसबुक पर बनाया फ्रेंड, फिर वीडियो कॉल पर हुआ कुछ ऐसा कि..

गोपालगंज में साइबर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. जहां फेसबुक पर अंजान युवती से दोस्ती करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, शख्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था जिसे स्वीकार करने के बाद वो ब्लैकमेलिंग के जाल में फंस (Blackmail through Video Call) गया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में साइबर ब्लैकमेलिंग
गोपालगंज में साइबर ब्लैकमेलिंग

By

Published : Apr 17, 2022, 7:32 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद आपत्तिजनक वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल (Cyber Blackmailing in Gopalganj) करने का मामला सामने आया है. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बड़हरा धर्मपुरा गांव के शख्स का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवती 15 हजार रुपये की मांग कर रही है. इस घटना के बाद शख्स ने स्थानीय थाने में युवती और उसके मोबाइल नंबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाकर मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग से करता था ब्लैकमेल, नाबालिग ने चाचा को बनाया पहला शिकार

गोपालगंज में साइबर ब्लैकमेलिंग: बताया जाता है कि बड़हरा गांव निवासी संतोष मिश्रा के फेसबुक पर एक युवती के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे संतोष मिश्रा ने स्वीकार कर लिया. करीब चार घंटे बाद युवती संतोष मिश्रा से फोन कर बात करने लगी. इसके बाद वीडियो कॉल कर अधेड़ के सामने अपने कपड़े उतार दिए और उसक वीडियो रिकॉर्ड कर 15 हजार रुपये की डिमांड कर ब्लैक मेल करने लगी. रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार बार कॉल कर परेशान करने लगी.

युवती ने की 15 हजार की डिमांड: इसके बाद उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. दूसरे दिन दूसरे नंबरों से कॉल कर 15 हजार रूपए की मांग की जाने लगी. साथ ही नहीं देने पर बार-बार गलत वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी, जिससे परेशान संतोष मिश्रा के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ऐसे कर सकते हैं बचाव?:बता दें कि वर्तमान समय में कई ऐसे प्राइवेट साइबर केयर सेंटर काम कर रहे हैं, जो वीडियो या फोटो लीक होने की स्थिति में आप की हर तरह से मदद करते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप समझदार बनें और वीडियो लीक होते ही पैसे देने या फिर जान देने की सोचने से पहले शांत मन से इसका उपाय ढूंढे. ऑनलाइन कुछ फॉर्म भरकर इस तरह के कंटेंट को आसानी से हटवाया जा सकता है. ऐसा कंटेंट हटवाने के लिए कंटेंट प्लेटफॉर्म पर ही प्राइवेसी वायलेशन फॉर्म और कॉपीराइट वायलेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं. उन फॉर्म्स को वीपीएन के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. यदि फिर भी समझ में न आए कि कहां और कैसे क्या भरना है तो साइबर पीस फाउंडेशन की हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है.

जानकार बताते हैं कि ऐसे मामलों में साइबर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को भी देनी चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों की जांच पूरी गोपनीयता के साथ करती है. लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि ऐसी नौबत ही न आने दें. कभी भी अपने अंतरंग क्षणों का वीडियो या फोटो ना बनाएं क्योंकि यही वीडियो और फोटो किसी गलत हाथ में पहुंचने पर आपको ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाता है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दोस्त चुनने से पहले भलीभांति जांच जरूर करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details