गोपालगंज:जिले के पंचदेवरी प्रखण्ड में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ीकरने का आरोप लगाया है. ग्राहक ने सम्बंधित अधिकारी, बीडीओ और स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की पहचान पंचदेवरी प्रखण्ड के सिकटिया गांव निवासी संतोष सिंह के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: नौकरी के नाम पर 1500 महिलाओं से लाखों की ठगी, एनजीओ पर कार्रवाई की मांग
बैंक अधिकारी को दिया लिखित आवेदन
वहीं, इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना, बीडीओ और सम्बंधित बैंक अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि सेन्ट्रल ऑफ इंडिया पंचदेवरी के शाखा प्रबंधक विजय यादव ने उनकी अनुमति के बिना बचत खाते से 12 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इसके बाद लोन एकांउट में जमा कर दिया गया. जिसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी गई. दो माह बाद खाता चेक कराने पर इसकी सूचना मिली है.
मुद्रा लोन हो गया था ओवर ड्यू
इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन ओवर ड्यू हो गया था. जिसके कारण मेरा अधिकार है कि सेविंग एकाउंट से काट कर लोन एकाउंट में ट्रांसफर कर दें. साथ ही उन्होंने एकांउट खोलने के सवाल पर कहा कि इस तरह की गलती हो जाती है. अगर उनका आवेदन मिलेगा तो उसे ठीक कर दिया जाएगा.