गोपालगंज: मठाधीश हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. ये हत्या महज एक पुड़िया गांजा के लिए की गई थी.
न्यायिक हिरासत में अपराधी
गोपालगंज: मठाधीश हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. ये हत्या महज एक पुड़िया गांजा के लिए की गई थी.
न्यायिक हिरासत में अपराधी
कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत रसौती मठ के मठाधीश वशिष्ठ उपाध्याय की हत्या बदमाशों ने कर दी थी, जिसका गोपालगंज पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गांजा को लेकर हत्या
इस बारे में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि खोजी कुत्ते की मदद से तफ्तीश करते हुऐ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मठाधीश से कुछ लोगों का गांजा पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्हीं लोगों द्वारा लाठी-डंडे से मारकर उनकी हत्या कर दी गई.