गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर के पास स्थित होमगार्ड फिल्ड में रविवार की देर रात बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमियाने अपने सुरो के जलवा बिखेरा. इस दौरान हिमेश रेशमिया की एक झलक पाने के लिए मौके पर मौजुद लोग बेताब दिखे. पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा. जैसे ही उन्होंने स्टेज पर आकर गाना गाना शुरू किया सभी लोग उत्साहित हो उठे. हिमेश को सुनने और देखने के लिए काफी संख्या में लोग देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे.
Thawe Festival: हिमेश रेशमिया के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने चटकाई लाठियां - बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया
गोपालगंज के थावे महोत्सव में देर रात हिमेश रेशमिया के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई. हिमेश की एक झलक पाने के लिए युवा बेताब दिखा. इस दौरान लोगों के काबू में करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. पढ़ें पूरी खबर..
थावे महोत्सव का देर रात समापन: थावे महोत्सव में जैसे ही हिमेश ने गाना शुरू किया तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा. इसी के साथ दो दिवसीय थावे महोत्सव का देर रात धूमधाम से समापन हो गया. हर साल की तरह इस वर्ष भी पर्यटन विभाग द्वारा भव्य थावे महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई नामी कलाकारों ने अपने कला का जलवा बिखेरती हुए लोगो को खूब मनोरंजन किया, लेकिन महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर हिमेश रेशमिया को एक झलक पाने के लिए देर रात लोगों की भीड़ जुटी रही.
कार्यक्रम में उमड़ पड़ी युवाओं की भीड़:कार्यक्रम में जैसे ही हिमेश रेशमिया स्टेज पर चढ़े और लोगों से कहा नमस्कार, कैसे हैं आप. इसके साथ ही लोगों ने तालियों से हिमेश का स्वागत किया. हिमेश ने गाना आशिक बनाया के साथ ही आपने कार्यक्रम की शुरूआत की, इसके बाद तेरे बिन चैन न आए....जीवन अपना सारा सनम....समेत कई गाना गा कर श्रोताओं का दिल जीत लिया. वहीं हिमेश रेशमिया की एक झलक पाने और उसे सुनने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कई कुर्सियां टूट गईं. भिड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई, इस दौरान कई युवाओं को चोट लगी जिसके बाद कुछ युवा पुलिस से ही भिड़ गए.