गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शारदीय नवरात्रके आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना धूम धाम से की गई. वही थावे दुर्गा मंदिर में अहले सुबह से ही भक्त पंक्तिबद्ध होकर मां भवानी के दर्शन और पूजन करने के लिए लगे रहे. दूर-दूर से मां के दरबार में पहुंचे भक्तों में मां के एक झलक पाने की ललक देखी गई. वहीं पूरा इलाका मां भगवती के जयकारे से गुंजायमान हो उठा. कहा जाता है कि मां के नौ रूपों में सबसे मनमोहक और सबसे सुंदर स्वरूप मां महागौरी का है.
Shardiya Navratri 2023 : आठवें दिन हुई मां महागौरी की पूजा, थावे मंदिर में उमड़ा जनसैलाब - ईटीवी भारत न्यूज
गोपालगंज में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. खासकर रविवार को महाअष्टमी के दिन थावे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मान्यता के अनुसार अष्टमी को थावे मंदिर की पूजा खास होती है. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Oct 22, 2023, 10:53 PM IST
थावे मंदिर में उमड़ी भीड़ : सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में वैसे तो सालो भर भक्तों की भीड़ देखी जाती है, लेकिन शारदीय नवरात्र या फिर चैत नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में नौ दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों में पूजा की जाती है. आज नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जा रही है. सुबह से ही मंदिरों में आने-जाने का सिलसिला भक्तों का जारी है. ऐसी मान्यता है कि मां जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए मां महागौरी का विधि विधान से पूजा किया जाता है.
महागौरी की पूजा से मनोकामना होती है पूर्ण : मान्यता है कि जो भी भक्त मां महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधान से करते हैं, उनके ऊपर मां जगदंबा की कृपा बनी रहती है. मां महागौरी का अति प्रिय भोग नारियल है या नारियल से बने हुए भोग को मां महागौरी को समर्पित किया जाता है. मां गौरी के अति प्रिय परास पुष्प है साथ ही साथ सफेद पुष्प चमेली, रातरानी जैसे फूलों से मां की पूजा अर्चना भक्त करते हैं. कहा जाता कि जो शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को मां महागौरी के विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं उनकी मां हर मनोकामना पूर्ण करती है.